
22Please respect copyright.PENANAugORpqZGvp
22Please respect copyright.PENANApVDLqx4qD3
22Please respect copyright.PENANARh0YoKV54l
---
22Please respect copyright.PENANAHVaUT6kOvR
हवा में उदासी तैर रही थी, जैसे आसमान खुद किसी बात पर रोया हो। कमरे के कोने में खड़ा अबूज़र खामोशी से सामने देख रहा था, पर उसकी आँखें ज़ोबोरिया से मिलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थीं।
22Please respect copyright.PENANAwT25Mpv7QM
ज़ोबोरिया कुछ कदम दूर खड़ी थी — चुप, सन्न, लेकिन उसके अंदर सवालों का तूफ़ान था। उसकी आँखों में थमी हुई नमी, अबूज़र की ख़ामोशी से और गीली हो गई थी।
22Please respect copyright.PENANASTEGd1K2tc
"ज़ोबोरिया..." अबूज़र की आवाज़ बहुत धीमी थी, जैसे वो खुद अपने ही शब्दों से डर रहा हो।
22Please respect copyright.PENANACoGq5wftzT
"तुम जानना चाहती हो ना... कि मैं तुमसे क्यों दूर हुआ?" वो अब भी उसे देख नहीं पा रहा था। उसकी आवाज़ में थकान नहीं, लेकिन टूटन थी। वो टूटन जो सालों से एक गहरे राज़ के नीचे दबती चली आई थी।
22Please respect copyright.PENANAGwbBJG8gwh
"तो सुनो..." अब उसने आंखें बंद कर लीं, जैसे हर लफ़्ज़ उसके सीने से खींचकर बाहर निकल रहा हो।
22Please respect copyright.PENANAev4H59QEyk
"मुझे एक बीमारी हो गई थी... ऐसी जिसमें ज़्यादा दिन ज़िंदा रहने की उम्मीद नहीं थी।"
22Please respect copyright.PENANA6vplq19x8E
उसने एक लंबा साँस लिया — जैसे सालों का बोझ था सीने में।
22Please respect copyright.PENANAoBTEHmchsx
"मैं नहीं चाहता था कि तुम ये जानो। मैं नहीं चाहता था कि तुम्हारी आँखों में मेरे लिए दया हो... या डर हो। मैं नहीं चाहता था कि तुम हर रोज़ अंदर से टूटो... मेरे साथ-साथ मरती रहो।"
22Please respect copyright.PENANA7rRnuNvBte
अबूज़र की आँखें अब भी ज़मीन पर जमी थीं, लेकिन अब उसके होंठ काँपने लगे थे।
22Please respect copyright.PENANAalvdPBUQr4
"मैं तुमसे मोहब्बत करता था, ज़ोबोरिया... और शायद इसलिए, मैंने सच छुपा लिया।"
22Please respect copyright.PENANAD8xlz9OSMe
वो कुछ पल के लिए चुप हुआ। फिर धीरे से बोला:
22Please respect copyright.PENANAh0PyZsi85Q
"मगर मोहब्बत नहीं छुपा सका... वो हर पल तुम तक पहुँचती रही। हर ख़ामोशी में, हर दूरी में... मेरा प्यार मौजूद था।"
22Please respect copyright.PENANAeY9AbVlNQl
ज़ोबोरिया का गला भर आया। उसकी आँखों से कुछ कहे बिना आँसू बहने लगे। वो चाहती थी कुछ बोले, पर अबूज़र की सज़ा उसने सुन ली थी।
22Please respect copyright.PENANAhS2bIoKy9C
और अब... उसके फैसले की बारी थी।
22Please respect copyright.PENANAPzE1a5q1vj
22Please respect copyright.PENANAW9bRO9HcNF
---
22Please respect copyright.PENANAnzJ74fSb6t
22Please respect copyright.PENANA2srBFNMbrL
ज़ोबोरिया अबूज़र की बात सुनकर मुस्कुराई…
मगर वो मुस्कुराहट कोई आम मुस्कुराहट नहीं थी।
22Please respect copyright.PENANAOYWKOV9RA8
वो मुस्कुराहट... जैसे कोई दरारों से भरी दीवार अचानक धूप को अपने भीतर समा ले —
जैसे बरसों से ठहरी हुई आँखों में अचानक एक लहर चल पड़े —
जैसे किसी ने रेत पर लिखा ‘इंतज़ार’ अब जाकर समंदर को दिखाया हो।
22Please respect copyright.PENANAJnRZfskise
वो बस हल्के से बोली —
“अगर तुम सच में टूटे थे...
तो क्या मुझे इतनी कमज़ोर समझ लिया था अबूज़र,
कि मैं तुम्हारे साथ टूट नहीं सकती थी?”
22Please respect copyright.PENANASURyolqPuf
उसकी आवाज़ धीमी थी, मगर उसमें शिकवा नहीं था।
थी तो बस एक वो मोहब्बत —
जो अब भी रुकी थी वहीं,
जहाँ अबूज़र ने उसे छोड़ दिया था।
22Please respect copyright.PENANAKk8pp3Ip9T
अबूज़र की पलकों में नमी उतर आई।
उसने चाहकर भी ज़ोबोरिया की तरफ़ नहीं देखा।
22Please respect copyright.PENANAHuZ8ll3Sgx
मगर अब ज़ोबोरिया को उसका मुँह नहीं — उसकी ख़ामोशी पढ़नी आती थी।
और उस ख़ामोशी में बस एक बात थी...
मोहब्बत आज भी अधूरी नहीं थी।
22Please respect copyright.PENANAnt2bYCpaZx
22Please respect copyright.PENANA17wBsb0gVY
---
22Please respect copyright.PENANAlLrZwmkjOr
ज़ोबोरिया खामोश होकर वहाँ से चली जाती है...
22Please respect copyright.PENANAuScrMnkHT1
ना कुछ कहा,
ना कुछ पूछा,
ना ही पीछे मुड़ी।
22Please respect copyright.PENANAeDA2smNjLM
उसके क़दम बहुत हल्के थे, मगर ज़मीन पर उनके निशान गहरे पड़ते जा रहे थे —
जैसे हर क़दम पर एक जवाब छूटता जा रहा हो,
जैसे हर साँस में एक अलविदा भरता जा रहा हो।
22Please respect copyright.PENANAxTNoxivjcM
अबूज़र वहीं खड़ा रह गया —
उसके लफ्ज़ ज़ोबोरिया के कंधों तक भी नहीं पहुँचे थे,
मगर उसकी ख़ामोशी सीधा उसके सीने में उतर गई।
22Please respect copyright.PENANAZnYPFzgDJE
उसने एक पल को अपनी आँखें बंद कीं,
और महसूस किया वो सब कुछ
जो कभी वो कह नहीं पाया था...
22Please respect copyright.PENANAmIpbEFI7CP
"ज़ोबोरिया..."
उसने बस उसके नाम को हवा में पुकारा —
जैसे वो नाम ही अब उसकी सबसे आख़िरी मोहब्बत हो।
22Please respect copyright.PENANAkJhas28HaZ
मगर हवा ख़ामोश रही,
ज़ोबोरिया चली गई थी।
22Please respect copyright.PENANAO6qLqtkvXH
मगर एक बात अबूज़र जानता था —
उसकी ख़ामोशी में जवाब था,
और वो जवाब अब शायद कभी अल्फ़ाज़ों में लौटकर नहीं आएगा।
22Please respect copyright.PENANACOnR8EBma5
22Please respect copyright.PENANA1LeFTCyPO3
---
22Please respect copyright.PENANAfzqJPrqEnR
ज़ोबोरिया घर आकर अपनी अम्मी से लिपट गई।
22Please respect copyright.PENANAagkX7eXP4n
दरवाज़ा खोलते ही उसकी आँखों से आंसू यूँ बहने लगे जैसे वो सारी दुनिया से लड़कर अब थक चुकी हो, और अब बस एक माँ की गोद में ही अपनी टूटी हुई रूह को समेटना चाहती हो।
22Please respect copyright.PENANASXKYT3HRNy
"अम्मी..." उसकी आवाज़ कांप रही थी।
अम्मी रसोई से जल्दी से बाहर आईं, और अपनी बेटी को इस हालत में देखकर घबरा गईं।
22Please respect copyright.PENANA3LQb00RDF1
"क्या हुआ बेटा? रो क्यों रही हो?" उन्होंने जल्दी से ज़ोबोरिया को गले लगा लिया।
22Please respect copyright.PENANAlTERNvlO05
ज़ोबोरिया उनके सीने से लगकर फूट-फूटकर रोने लगी —
"अम्मी... अबूज़र... वो बीमार है। बहुत बीमार। उसने मुझसे छुपाया... उसने मुझसे सब कुछ छुपाया…"
22Please respect copyright.PENANALFJbAztTlL
अम्मी की आँखें पल भर में भर आईं।
"कैसी बीमारी...? क्या कह रही हो तुम?"
22Please respect copyright.PENANAdpExAllRm2
"उसे कोई ऐसी बीमारी हो गई थी जिससे ज़्यादा दिन ज़िंदा रहना मुश्किल होता है… और वो इसलिए मुझसे दूर चला गया… क्योंकि वो नहीं चाहता था कि मैं टूट जाऊँ…"
22Please respect copyright.PENANA2o8maB4oNW
उसकी आवाज़ घुट गई।
"और मैं… मैं समझती रही कि वो बदल गया है… मैं सोचती रही कि उसने मुझे छोड़ दिया… मगर अम्मी, वो तो… खुद से जंग लड़ रहा था… और मैं उसे समझ भी न सकी…"
22Please respect copyright.PENANAdw81Bg0ep5
अम्मी ने उसकी पीठ सहलाई —
"बेटा… मोहब्बत सिर्फ साथ रहने का नाम नहीं होता… कभी-कभी सबसे बड़ी मोहब्बत वही होती है जो खुद से भी छुपा ली जाए… ताकि सामने वाला टूटे नहीं…"
22Please respect copyright.PENANAVkKNGE1s8j
"मगर अम्मी…" ज़ोबोरिया ने रुआंसी आंखों से कहा, "अबूज़र ने सब कुछ अकेले सहा… क्या मैं इतनी कमजोर दिखती थी कि वो मुझे बताने से भी डर गया?"
22Please respect copyright.PENANAqlnNRgmfM6
अम्मी ने उसके आँसू पोंछे,
"नहीं… तुम कमजोर नहीं हो। मगर जब कोई किसी से बहुत ज़्यादा मोहब्बत करता है, तो वो बस एक ही ख्वाहिश करता है — कि उसे तकलीफ न पहुँचे। अबूज़र ने वही किया… तकलीफ़ खुद सह ली, तुम्हें बचा लिया।"
22Please respect copyright.PENANAlWpn04jJmL
ज़ोबोरिया चुपचाप अम्मी की गोद में सिर रखे लेटी रही,
मगर उसकी आँखों के कोनों से अब भी नमी बहती जा रही थी।
22Please respect copyright.PENANANeBm9fQEXP
उसके दिल में एक ही सवाल गूंज रहा था —
क्या अबूज़र अब भी उससे उतनी ही मोहब्बत करता है? और क्या अब भी वक़्त उनके बीच बाकी है?
22Please respect copyright.PENANA7MlX6NrHol
22Please respect copyright.PENANA9FKVDskNuT
---
22Please respect copyright.PENANAdLf4hoTJDi
22Please respect copyright.PENANAuZ0zL2S9XP
22Please respect copyright.PENANAGSXYKK2kCU
22Please respect copyright.PENANALHsyEyY5du
---
22Please respect copyright.PENANAuDxz2TXcGD
सफ़वान अपने कमरे में अँधेरा करके बैठा था। बाहर शाम ढल चुकी थी, मगर उसके कमरे में वक़्त कहीं ठहर गया था — किसी धुंधली याद की तरह।
22Please respect copyright.PENANAn0PWYxjm4B
कमरे में चारों तरफ़ सिगरेट के टुकड़े बिखरे थे, ऐशट्रे में राख से ज़्यादा सुलगती ख़ामोशियाँ थीं। जाने कितनी सिगरेटें वो पी चुका था, पर हर कश के साथ उसे यही लगा जैसे वो ज़ोबोरिया की याद को अपने अंदर से बाहर निकाल रहा है... मगर वो याद तो धुएँ की तरह थी — हर सांस में उतरती चली जाती।
22Please respect copyright.PENANAY3Fyy0QiT0
एक पुराना गाना बैकग्राउंड में धीमे-धीमे बज रहा था — "तू जो नहीं है तो कुछ भी नहीं है..."
और उस गाने की हर लकीर जैसे उसके सीने को चीर रही थी।
22Please respect copyright.PENANAv0snIFTB3E
उसने खिड़की खोली। हल्की ठंडी हवा कमरे में घुसी, मगर वो अंदर जमी़ तपिश को ठंडा नहीं कर सकी।
सामने की गली में कहीं दूर किसी लड़की की हँसी गूँजी — जैसे किसी ज़ख़्म पर नमक छिड़क गया हो।
22Please respect copyright.PENANANVptIFYdnE
"ज़ोबोरिया..." उसने पहली बार उसका नाम आवाज़ से नहीं, आँसुओं से पुकारा।
22Please respect copyright.PENANAsWPSxD1NkU
कितनी दफ़ा वो उसके बिना जीने की rehearsals कर चुका था — cafés में अकेले बैठकर, पुराने मैसेजेस delete करके, उसकी पसंद की चीज़ों से नफ़रत करके...
मगर सच्चाई तो ये थी कि वो आज भी उसी मोड़ पर ठहरा हुआ था जहाँ ज़ोबोरिया उसे छोड़ गई थी।
22Please respect copyright.PENANAAxEwpLXqjE
"काश... उस रोज़ मैंने कुछ कह दिया होता..."
उसकी आँखें छलक पड़ीं।
"काश मैं अबूज़र होता, काश मैं ही तुम्हारा पहला और आख़िरी होता ज़ोबोरिया।"
22Please respect copyright.PENANATCkFINCgJh
दीवार पर टंगी उसकी तस्वीर को वो देर तक देखता रहा — फिर धीरे से कहा,
"मैं तुझसे नफ़रत भी नहीं कर सकता, और मोहब्बत तो... वो तो मेरी रगों में उतर चुकी है।"
22Please respect copyright.PENANAlIht3FXa9S
और फिर... वो अँधेरे में बैठा रहा।
सिगरेट का एक और कश लिया, और खुद से कहा,
"शायद किसी रोज़ ये धुआँ ही मुझे तुझ तक ले जाए..."
22Please respect copyright.PENANAd0zTRWMXU4
22Please respect copyright.PENANAuhweaRubwf
---
22Please respect copyright.PENANA9kEHXX7vjq